मोदी तीसरी बार वाराणसी से लडेंगे चुनाव, कार्यकर्ताओं में खुशी, ढोल-नगाड़े पर झूमे, आतिशबाजी कर मनाया जश्न
वाराणसी। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए। वहीं आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस फैसले के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। यूपी की 80 में 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने की नाम की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से फूले नहीं समा रहे। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए जमकर आतिशबाजी की। वहीं पीएम मोदी के तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए एक – दूसरे को बधाई दी।
पीएम मोदी 10 वर्षों से हैं वाराणसी के सांसद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 10 वर्षों से वाराणसी के सांसद हैं। पार्टी ने लगातार तीसरी बार उन्हें उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पीएम मोदी 2014 और 2019 लोकसभा में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से लोकसभा सीट जीत चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल से करीब तीन लाख वोट के अंतर से जीते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को करीब 4 लाख 70 हजार वोट के हराकर जीत हासिल किया था। वहीं कांग्रेस वाराणसी में तीसरे स्थान पर रही थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।