पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नमो घाट पर कैंडल मार्च, नमो गोवर्धन टीम ने दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में संध्या आरती के बाद नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम की महिला सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया।

ns

कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जहां आरती के पश्चात सभी सदस्यों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इसके पश्चात सभी सदस्य नमो घाट पहुंचे, जहां "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "पाकिस्तान होश में आओ" जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। नमस्ते स्टैच्यू के पास टीम ने एकत्र होकर राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की।

ns

इसके बाद सभी सदस्य गंगा तट पर पहुंचे और मां गंगा में दीप प्रवाहित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब कर, निर्णायक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

ns

इस श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवकुमार यादव, रितेश, दीपमाला, सुनीता, पल्लवी, सरोज, विधि, अर्चना, नैंसी, गुड़िया, शिला, कंचन, अन्नपूर्णा और पारस यादव पप्पू समेत नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन पारस यादव पप्पू, महामंत्री, गोवर्धन पूजा समिति, वाराणसी द्वारा किया गया। 

Share this story