काशी विश्वनाथ दरबार में नमामि गंगे ने बांटे कपड़े के झोले, पालीथिन त्यागने को किया जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ दरबार में गुरुवार को भक्तिभाव के बीच पर्यावरण संरक्षण की अलख जगी। नमामि गंगे के सदस्यों ने बाबा दरबार में आए भक्तों में कपड़े के थैले बांटे। उन्हें पालीथिन का त्याग करने के लिए प्रेरित किया गया। 

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने लोगों को जागरूक किया। विश्वनाथ धाम प्रांगण में पॉलीथिन का उपयोग कर रहे श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले का वितरण किया गया। लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि पॉलीथिन का इस्तेमाल होता रहा तो पर्यावरण का नुकसान होता रहेगा। 

नले

लोगों से अपील की गई कि पालीथिन के खिलाफ मुहिम में सहयोग करें। काशी और गंगा को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि लोग कपड़े का थैला लेकर घर से निकले। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, सुमित शर्मा, सूर्यांशु शुक्ला, कमला देवी सहित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story