आदिकेशव घाट पर नमामि गंगे का स्वच्छता अभियान, रामलीला मंचन से पहले सफाई कार्य
वाराणसी। आदिकेशव घाट पर बुधवार को नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा विचार मंच, वाराणसी इकाई ने घाट पर रामलीला स्थल की सफाई की। इस अभियान में संस्था के सदस्यों ने नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों के साथ श्रमदान किया। सभी ने मिलकर झाड़ू लगाकर पूरे परिसर को साफ किया और गंगा तट को स्वच्छ बनाया।
नमामि गंगे के महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि ने बताया कि गुरुवार को आदिकेशव घाट पर होने वाली प्राचीन श्री आदि रामलीला, लाट भैरव-वरुणा संगम की रामलीला के दृष्टिगत सफाई अभियान को अंजाम दिया गया। इस रामलीला के दौरान सुरसा मिलन, लंका दहन और सेतु बंध की लीला का भव्य मंचन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लीला स्थल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस स्वच्छता अभियान में संस्था के सदस्यों शिवम अग्रहरि, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, कन्हैया निषाद, मुमताज, मनोज, सोनू, और राजकुमार आदि ने सक्रिय भाग लिया। सभी ने घाट को साफ करने में अपना योगदान दिया ताकि गंगा तट पर आयोजित होने वाली रामलीला को स्वच्छ और सुंदर वातावरण में आयोजित किया जा सके।
नमामि गंगे अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी और इसके तटों की स्वच्छता को बनाए रखना है, और यह अभियान उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम था। रामलीला जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।