नमामि गंगे और सेना ने स्कूल में चलाया पर्यावरण साक्षरता अभियान, बच्चों को मिला पौधरोपण का टास्क

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोनियां स्थित क्वींस कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर और 137 सीईटीएफ 39 जीआर गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण साक्षरता अभियान चलाया गया। विद्यालय में गर्मियों की छुट्टियों से पहले छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें पौधारोपण का लक्ष्य भी दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना था। 

नले

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक योगेंद्र जेटली द्वारा सेना के जवानों के स्वागत से हुआ। पुष्पवर्षा और तिलक के साथ जवानों का अभिनंदन किया गया। “भारत माता की जय” के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। गंगा टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे सूबेदार देवेंद्र बसनेट ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी अपने जन्मदिन या माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया।

नले

नमामि गंगे विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने छात्रों को गंगा में कूड़ा या पूजन सामग्री न डालने की शपथ दिलाई। बताया कि छुट्टियों में सभी बच्चों को एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी है, जिसकी फोटो विद्यालय को अवकाश के पहले और बाद में भेजनी होगी। छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता से जुड़े स्लोगन तख्तियों पर लिखे और स्वच्छता के नारे लगाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर सूबेदार जगदीश चंद, जय विश्वकर्मा, सुमन तमांग, शिखा दास, उर्मिला, सुनील कुशवाहा, भीम सिंह और दया सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this story