नगर पंचायत गंगापुर: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, लोग बीमार, जनप्रतिनिधि बेखबर

gangapur
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत गंगापुर में पानी निकासी भगवान भरोसे है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर पंचायत गंगापुर के विभिन्न जगहों पर नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और नगर पंचायत इसको लेकर बेफिक्र है। नगर के कई मोहल्लों के साथ साथ स्कूलों के सामने नाले का गंदा पानी बह रहा है और लोग उसी गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं।

क्षेत्र में सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिली है। स्थिति यह है कि प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक मात्र नगर पंचायत गंगापुर की है। लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। गंगापुर के मेन रोड  के पास गोला मार्केट के सामने नाले का गंदा पानी पिछले कई दिनों से लगातार बह रहा है। स्कूल में आने जाने वाले छोटे बच्चे गंदे पानी से गुजर रहे हैं। इससे बच्चे बीमार भी हो रहे हैं।

ऐसी स्थिति सिर्फ स्कूल के सामने नहीं बल्कि नगर के सभी दस वार्डो में ऐसी ही हालत है। मार्केट में आने जाने वाले राहगीर और परिजन गंदे पानी के कारण परेशान हैं। ग्रामीण बताते हैं कि कई बार परिजन गंदे पानी में भीग कर अस्पताल पहुंचते हैं, जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

gangapur

नगर पंचायत गंगापुर के दसों वार्ड में इस तरह की स्थिति बनी हुई है। बावजूद इसके नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष और स्थानीय प्रशासन बेफिक्र है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कही महीने से गंदा पानी सड़क पर आ रहा है,इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।

बता दें कि सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने के कारण आती-जाती गाड़ियों छींटे से कपड़े गंदे हो रहे हैं। तो वहीं कई बार लोग गंदे नाले के पानी से बचने के लिए संकरा और उबड़-खाबड़ रास्ते का सहारा लेते हैं जो आए दिन हादसों का कारण बनता है। 

gangapur news

सरकार ने सभी ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित किया था। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान सरकार के लापरवाही की वजह से नाले का पानी सड़क पर देखने को मिल रहा है।
 - अरविंद मौर्या उर्फ गांधी, पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story