Nagar Nigam Election 2023 : टिकट न मिलने से बागी हुए पार्षद प्रत्याशी, सपा और बीजेपी के बागियों ने किया नामांकन

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में दो चरणों में होने वाले नगर निकाय छाव के प्रथम चरण का नामांकन सोमवार को पूरा हो गया है। वाराणसी नगर निगम चुनाव के लिए प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन किया, तो वही बड़ी संख्या में पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नगर निकाय चुनाव के लिए सपा और बीजेपी ने सबसे आखिरी में अपने प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की। जिन्हे टिकट मिला उन पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन किया और जिन्हें टिकट नहीं मिला उन्होंने निर्दलीय यानी कि अपनी पार्टी से बगावत कर मैदान में उतर आए।
Vns
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या बीजेपी सभी दलों में नाखुश पार्षद प्रत्याशियों ने बागी चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकी है। बागी प्रत्याशियों की माने तो पार्टियों के द्वारा चुनाव से पहले इनसे खूब पार्टी के नाम पर प्रचार करवाया लेकिन जब चुनाव में टिकट देने की बारी आई तो उन्होंने अपने चेहतों को पार्षद प्रत्याशी बना दिया। अनुमन यह आरोप सभी दलों के बागी (निर्दलीय) प्रत्याशी लगाते दिखे।
Vns
सभी पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी - अपनी प्राथमिकता बताते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया, तो वही कई पार्षद प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में होने वाले और किए गए विकास को बताया। पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों का दुर्गाकुंड स्थित नगर निगम जोनल कार्यालय पर गहमागहमी के बीच नामांकन भरा गया।
Vns
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story