Nagar Nigam Election – 2023 : बाहुबली बृजेश सिंह ने पत्नी व बेटे संग बूथ पर जाकर डाला वोट, जेल से छूटने के बाद किया पहला मतदान
Updated: May 4, 2023, 14:15 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। बाहुबली व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह (MLC Brijesh Singh) ने निकाय चुनाव में वोट डाला। गुरुवार की दोपहर पत्नी व बेटे के साथ बूथ पर पहुंकर मतदान किया। जेल से छूटने के बाद बृजेश (Brijesh) का यह पहला मतदान है।
बृजेश सिंह पत्नी एमएसी अन्नपूर्णा सिंह व बेटे के साथ रामकृष्ण विद्या मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। हालांकि इस दौरान मीडिया से दूरी बनाकर रखी। बृजेश आपराधिक घटनाओं के बाद काफी दिनों तक फरार रहे। उसके बाद कई साल जेल में कटे। इनदिनों जमानत पर छूटे हैं। ऐसे में निकाय चुनाव (Election) में मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे।

