मोदी के लोकसभा प्रत्याशी बनने से मुस्लिम बंधु गदगद, उस्ताद विस्मिल्ला खान के वंशजों ने पीएम के स्वागत में बजाई शहनाई
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से मुस्लिम बंधुओं में खुशी है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीएम का बनारस में दिल खोलकर स्वागत किया। शहनाई सम्राट उस्ताद विस्मिल्ला खान के परिवार के जाकिर हुसैन, हाजी महमूद ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में शहनाई बजाई। काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई।
शकील अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री का तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम आगमन हो रहा है। इससे हमसभी में काफी खुशी है। प्रधानमंत्री ने फिर से बनारस को चुना है। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम चाहे जिस भी जाति, धर्म के हों अपने घरों से निकलेंगे तो मोदी जी को ही मतदान करेंगे। उन्हें देश में रिकार्ड मतों से जिताने का काम करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।