यूपी सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई समेत तीन गिरफ्तार, छह पर मुकदमा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत भर्ती 2024-25 के ग्रुप डी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ। रविवार को लालपुर पांडेयपुर और रोहनिया थाना क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों से दो सॉल्वर और एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। केंद्राध्यक्षों की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन की तलाश जारी है।

लालपुर पांडेयपुर में बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान हुआ शक
लमही स्थित देवा महिला महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान एक अभ्यर्थी पर शक हुआ। जब गहन जांच की गई तो उसके प्रवेश पत्र पर दो अलग-अलग फोटो पाए गए। अभ्यर्थी ने अपना आधार कार्ड नहीं दिखाया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम शुभम कुमार (ढाई बीघा, नेवादा, बिहार) बताया। शुभम ने खुलासा किया कि उसने ओम पांडेय नामक अभ्यर्थी के लिए 10 हजार रुपये में परीक्षा देने का सौदा किया था, शेष पैसा रिजल्ट के बाद मिलने वाला था।

रोहनिया में दो साल्वर पकड़ाए

रोहनिया के खुशीपुर भदवर स्थित क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल में दो सॉल्वर पकड़े गए। यहां विनीत कश्यप (तिलकारी, मुंगेर, बिहार) अंजनी प्रताप (प्रयागराज) की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं, एक अन्य मामले में सराय गोपाल भदरी (प्रयागराज) का मनजीत पटेल परीक्षा केंद्र से बाहर जाने लगा। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी जगह परीक्षा देने के लिए एक सॉल्वर आने वाला था। लालपुर पांडेयपुर और रोहनिया थानों में मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बायोमेट्रिक सत्यापन की मदद से सॉल्वरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। 

Share this story