नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पंचकोसी यात्रा मार्ग पर देखी सफाई व्यवस्था, प्रदूषण फैलाने वालों से वसूला जुर्माना
वाराणसी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने सोमवार को पंचकोसी यात्रा मार्ग का भ्रमण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखे। उन्होंने प्रतिबंधित पालीथिन की बिक्री व भंडारण करने वालों पर 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही मार्ग की सफाई कराकर चूना-ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले काशी में पंचकोसी यात्रा शुरू होगी। यात्रा पांच पड़ावों से होकर गुजरेगी। ऐसे में नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने यात्रा के प्रथम पड़ाव पांचों कर्मदेश्वर महादेव एवं चतुर्थ पड़ाव पांचों पांडवा परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। कहा कि मार्ग में सफाई व्यवस्था उत्तम होनी चाहिए। वहीं जगह-जगह चूना, ब्लीचिंग पाउडर, कीटनाशक आदि का छिड़काव करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
नगर निगम की ओर से पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। सिंगल यूज पालिथिन के खिलाफ ककरमत्ता, गनेशपुर, महमूरगंज, गोलगड्डा, जैतपुरा आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान पालीथिन की बिक्री और भंडारण करने वालों के विरूद्ध 12 हजार 200 रुपये जुर्माना लगाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।