बनारस में कई जगहों पर धमकी नगर निगम की टीम, अतिक्रमण हटवाकर वसूले 33 हजार
प्रभारी विज्ञापन अधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में विज्ञापन के टीम के साथ मिल कर मलदहिया स्थित रेमंड शो रूम के सामने अवैध रूप से सड़क किनारे लगाए गए होर्डिंग को गैस कटर के मदद से कटवा कर हटवाया गया। इसके बाद प्रवर्तन दल की टीम ने नाटी इमली क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। प्रवर्तन दल की टीम ने मैदागिन चौराहे से विशेश्वरगंज तक सड़क पर अतिक्रमित दुकानदारों का सामान हटवाकर पटरी खाली कराया।
प्रवर्तन दल की एक दूसरी टीम ने पांडेयपुर चौराहे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर ठेला, काउन्टर रख वेडिंग कर रहे सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया। वहीं अवैध रूप से अतिक्रमण किए सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान, टीन शेड, तिरपाल खुलवा कर मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके बाद नगर निगम टीम ने अर्दली बाजार, गिलट बाजार में भी अभियान चलाकर सड़कों को खाली कराया।
नगर निगम टीम ने अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानदारों से अवैध प्लास्टिक भी जब्त किया और उन पर जुर्माना लगाया। नगर निगम ने अवैध प्लास्टिक का उपयोग कर रहे लोगों पर 32 हजार 700 रुपए जुर्माना भी लगाया। वहीँ अतिक्रमण कर रहे लोगों पर 11 सौ रुपए का जुर्माना लगाया। यानि अभियान के दौरान नगर निगम ने कुल 33 हजार आठ सौ रुपए वसूले।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।