विश्वनाथ धाम के नजदीक नगर निगम ने छापेमारी में जब्त किए 5 किलो अवैध प्लास्टिक, वसूला साढ़े 15 हजार जुर्माना
वाराणसी। नगर निगम की टीम ने अवैध प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी राघवेंद्र नाथ मौर्य के गोलघर मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर तक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अभियान चलते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के पास से 5 किग्रा प्लास्टिक का थैला जब्त किया और उन पर जुर्माना लगाया।
दूसरी ओर कर अधीक्षक भेलूपुर जोन की टीम ने करौदी क्षेत्र में छापेमारी की और अवैध पशु पालक को सख्त चेतावनी देते हुए उन पर जुर्माना लगाया। नगर निगम की टीम ने भेलूपुर क्षेत्र में भी छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों पर कुल 15 हजार पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।