नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाया अभियान, 250 ठेले, पटरी के दुकानदारों को बांटे कपड़े के बैग

Nagar NIgam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक मुकर बनाने के लिए अभियान चलाकर सिगरा व उससे लगायत क्षेत्रों में दुकानदारों व ठेलों एवं पटरी वालों को कपड़े के बैग बांटे। इसके लिए निगम व होप वेलफेयर ट्रस्ट नामक एनजीओ के बीच एक MOU हुआ है। जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर छोटे बड़े दुकानदारों व ठेलों और पटरी से पॉलीथीन जब्त किया जाएगा और हल्के से जुर्माने के बाद उन दुकानदारों को पॉलिथीन के बदले कपड़े मुफ्त दिए जाएंगे।

Nagar NIgam

होप वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में कर्नल संदीप शर्मा प्रभारी प्रवर्तन दल व उनकी टीम के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम ने साजन तिराहा से लेकर,  सिगरा, फलमंडी, रथयात्रा, अरिहंत कॉम्प्लेक्स  तक कपड़े के थैलों का वितरण किया। साथ ही जनता को प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक किया गया। टीम ने कुल कपड़े के बैग 250 बैग बांटे। 

Nagar NIgam

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नगर निगम वाराणसी व होप वेलफेयर ट्रस्ट नामक एनजीओ के बीच एक MOU हुआ है। इसके तहत, सभी छोटे बड़े दुकानदारों व ठेलों और पटरी से पॉलीथीन जब्त किया जाएगा और हल्के से जुर्माने के बाद उन दुकानदारों को पॉलिथीन के बदले कपड़े मुफ्त दिए जाएंगे। इसके लिए वे NGO की टीम प्रवर्तन दल के साथ संयुक्त रूप से अभियान में जुड़ेगी। लक्ष्य 1 लाख कपड़े के थैले हर महीने बांटने का है। इसके लिए यूनियन बैंक ने अपने CSR फंड से इस पूरे अभियान को स्पॉन्सर करने के लिए सहमति प्रकट की है। थैले के निर्माण में प्रयोग होने वाला कपड़ा भी घाटों से कचरे के रूप में प्राप्त कपड़ों को ही रीसाइकल व सैनिटाइज कर के किया जाएगा।

Nagar NIgam

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story