स्मार्ट काशी एप से घर बैठे जमा करें हाउस टैक्स, नगर निगम ने लॉंच किया एप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगरवासी स्मार्ट काशी एप के जरिये अब घर बैठे हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं। नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए एप लांच किया है। इससे 29 तरह की सुविधाओं को जोड़ा गया है। 

एप के माध्यम से जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही लाइसेंस के लिए भी इसके माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। नगर निगम के स्मार्ट काशी एप को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिये लोग घर बैठे नगर निगम की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस एप के जरिये शहरवासी 29 प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस पर सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, सड़क निर्माण आदि की फोटो डालकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। एप की मानीटरिंग स्मार्ट सिटी कार्यालय से की जाएगी। शिकायतें संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी। इनका 7 से 10 दिनों के अंदर निस्तारण करा दिया जाएगा।

Share this story