वाराणसी में कई जगहों पर धमकी नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम, खाली कराया अतिक्रमण, 46 हजार वसूला जुर्माना
जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने मल्दहिया लोहा मंडी से लहुराबीर, चेतगंज, लक्सा होते हुए बेनिया तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान पूरे इलाके की सड़क और पटरी को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वहीं अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर कुछ से जुर्माना भी वसूला।
रेवड़ी तालाब स्थित तिलभांडेश्वर पार्क क्षेत्र से प्राप्त शिकायत पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटवाकर रास्ता खाली कराया। जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद ने अपनी टीम के साथ भदैनी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के नीचे वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर इलाक़ा खाली कराया। इसके साथ ही अस्सी घाट से लगायत भदैनी घाट तक भ्रमण कर घाटों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर कुछ अत्याधिक गंदगी फैला रहे वेंडरों को जुर्माना भी किया गया।
नगर निगम के टीम ने अभियान में कुछ दुकानदारों से 4 किग्रा अवैध प्लास्टिक भी जब्त किया, जिसके एवज में 5500 रुपए जुर्माना वसूला। वहीं प्रवर्तन दल ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 38,150 रुपए जुर्माना वसूला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।