अस्सी क्षेत्र में नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, कई दुकानदारों को हिदायत देकर छोड़ा
वाराणसी। शहर भर में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अस्सी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम जब अस्सी घाट पर पहुंची तो घाट पर ठेला खोमता लगाने वालों में हड़कंप मच गया। लोग अपने ठेला खोमचा उठाकर इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान ठेला खोमचा लगाने वालों को हिदायत भी दी गयी कि अगर अब घाट पर ठेला खोमचा लगा तो आगामी दिनों में इन लोगों का चालान भी काटा जाएगा। अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा शहर भर में अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और लोगों को हिदायत देने के साथ ही चालान भी काटा जाता है। वही नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है, और मौके पर गंदगी करने वालों का चालान काटा जाता है। इसके साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का ठेला खोमचा भी उठाया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।