नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, 2.50 लाख गृहकर वसूला

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों व बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क की पटरी को अतिक्रमणमुक्त कराया। वहीं बकायेदारों से 2.50 लाख रुपये गृहकर वसूला। 

जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल संदीप शर्मा की उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर कैंसर अस्पताल से सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक सघन अतिक्रमण अभियान चला कर तमाम स्थाई /अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। 

पशु चिकित्साधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में लंका क्षेत्र में अवैध पशुपालन/डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन गाएं जब्त कर कांजीहाउस भेजा गया। जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में सिगरा, महमूरगंज और सिद्धगिरी बाग क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए 2,50,000 रुपये गृह कर वसूला गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों व प्रतिबंधित पालीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story