अवैध प्लास्टिक के उपयोगकर्ताओं पर चला नगर निगम का डंडा, जब्त किया एक कुंतल प्लास्टिक, वसूले इतने हजार
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर नगर नगम की टीम भी सक्रिय हो गई है। नगर निगम के ओर से स्वच्छता व शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बीएलडब्ल्यू स्थित जलाली पट्टी में बड़े स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने लगभग 100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया तथा प्लास्टिक का उपयोग कर रहे दुकानदारों से 25000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया।
कार्यवाही के समय क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पधाधिकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन नगर निगम की कार्रवाई जारी रही। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा अवैध रूप से संचालित दुकानों ठेले, खोमचे इत्यादि को हटाते हुए साफ कराया गया एवं भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।