शीतलहर से राहत के लिए नगर निगम सक्रिय, वाराणसी में 429 स्थानों पर जलाए अलाव
वाराणसी। कंपकपाती ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने आमजन, निराश्रितों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में अलाव जलाने की विशेष व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम द्वारा कुल 429 स्थानों पर अलाव जलाए गए, जिससे सर्द रातों में लोगों को राहत मिल सके।
नगर निगम ने शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, कचहरी परिसर, बस स्टेशन, प्रमुख मार्गों और शहर के व्यस्त चौराहों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया है, जहां अलाव की नियमित व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि खुले में रहने वाले निराश्रित, मजदूर, फुटपाथ पर सोने वाले लोग और देर रात तक आवागमन करने वाले राहगीर ठंड से सुरक्षित रह सकें।

जोनवार आंकड़ों के अनुसार दशाश्वमेध जोन में 85 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 66, ऋषि माण्डवी जोन में 46, रामनगर जोन में 20, कोतवाली जोन में 39, आदमपुर जोन में 50, वरुणापार जोन में 78 तथा सारनाथ जोन में 45 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। नगर निगम द्वारा ठंड की तीव्रता को देखते हुए अलाव जलाने के स्थानों की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने संबंधित सभी अधिकारियों और जोनल प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से संचालित होती रहे और किसी भी स्थान पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अतिरिक्त आवश्यकता महसूस हो, तो वहां तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए।
नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की सहायता करें और ठंड से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना नगर निगम को तत्काल दें, ताकि समय रहते राहत पहुंचाई जा सके।

