कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने जलकल के जेई को हटाया, कार्यवाही के लिए शासन को लिखा पत्र
अधिशासी अभियन्ता (दक्षिणी) के द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि जेई अभिषेक सिंह पिछले काफी दिनों से बिना अनुमति लिए तथा बिना किसी सूचना के मुख्यालय से बाहर हैं। जिसके कारण उनसे कार्य लेना संभव नहीं है। उक्त जेई पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं।
ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने बीते 27 जुलाई को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसके बाद नगर आयुक्त ने कड़ी कार्यवाही करते हुये जलकल विभाग से कार्यमुक्त करने का आदेश दे दिया। साथ ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को अवगत करा दिय गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।