नगर आयुक्त ने जलकल विभाग भेलूपुर एवं जोनल पम्पिंग स्टेशन बेनियाबाग में अधिष्ठापित नये पम्पमोटर, पैनल, ट्रांसफार्मर का किया निरीक्षण

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 1 दिसंबर को नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग भेलूपुर एवं जोनल पम्पिंग स्टेशन बेनियाबाग में अधिष्ठापित नये पम्पमोटर, पैनल, सर्किट ब्रेकर एवं ट्रांसफार्मर आदि का निरीक्षण किया गया।

ZX

बेनियाबाग में जोनल पम्पिंग स्टेशन की क्षमता 7500 कि.ली. है। जिससे नगर के पियरी, गोलादीनानाथ, हड़ायसराय, दालमण्डी, चौक, गढ़वासी टोला, कालभैरवा आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति होती है एवं लगभग 02 लाख की जनता लाभान्वित होती है।

ZXC

जलकल विभाग द्वारा मोटर पैनल एवं ट्रान्सफार्मर आदि अधिष्ठापित कराये जाने के उपरान्त उक्त क्षेत्र में पेयजल की आबादी सुदृढ़ हुयी है तथा बार-बार पम्पमोटर के ब्रेकडाउन होने का समस्या का भी समाधान हुआ है। जोनल पम्पिंग स्टेशन को पूर्णतया आटोमेशन पद्धति पर भी विकसित किया गया है। जिससे पम्पों का संचालन स्काडा कन्ट्रोल स्टेशन के माध्यम से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है।

ZXC

भेलूपुर जलकल परिसर में नगर आयुक्त द्वारा रॉ वाटर चैनल, सेटलिंग टैंक, केमिकल डोजिंग, फिल्टर प्लान्ट आदि तथा साथ में जल निगम द्वारा कराये जा रहे अमृत योजना के अन्तर्गत पेयजल सुदृढ़ीकरण योजना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों पर नगर आयुक्त द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी साथ ही पेयजल के कार्यों में और तेजी से कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story