नगर आयुक्त ने एमआरएफ सेंटर का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अर्दली बाजार में संचालित एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट के मैनेजर से जानकारी ली। प्लांट में प्रतिबंधित पालीथिन को रिसाइकल किया जाता है। इससे गमले, फर्नीचर आदि आइटम तैयार किए जाते हैं।
फिशर इंडिया लिमिटेड की ओर से प्लांट का संचालन किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गंगा में जाने वाले प्लास्टिक को रोका जाता है। 2021 में प्लांट की शुरूआत होने से अब तक प्रतिबंधित प्लास्टिंक का 267 टन प्लास्टिक निस्ताऱण किया गया है।
प्लांट के निदेशक ऋषभ सिन्हा ने बताया कि डिस्पोजल के पश्चात निकलने वाले मेटेरियल को रिसाइकिल कर गमले, फर्नीचर इत्यादि आइटम तैयार किए जाते हैं। नगर आयुक्त ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यो की सराहना की गयी। निर्देशित किया कि प्लांट को पूरी क्षमता के साथ संचालन करें। ताकि अधिक से अधिक मात्रा में प्लास्टिक का निस्तारण किया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।