नगर आयुक्त ने रामनगर रामलीला स्थल समेत कई स्थलों का किया निरीक्षण, जलजमाव से निजात का दिया आश्वासन

nagar ayukt
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा शुक्रवार को रामनगर पहुंचे। सबसे पहले वह रामबाण पोखरा के समीप स्थित पीएसी द्वारा मिट्टी डालकर पानी रोकने से जलजमाव का निरीक्षण किया। उन्होंने 36वीं वाहिनी के सेना नायक अनिल कुमार पाण्डेय से मुलाकात कर इस पर चर्चा की और जल्द से जल्द इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया। 

nagar ayukt

बताया जाता है कि बारिश के कारण रस्तापुर रामपुर क्षेत्र में भारी जलजमाव के सिलसिले में तीन दिन पूर्व वार्ड नंबर 13 के भाजपा पार्षद लल्लन सोनकर व वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नगर आयुक्त से मिलकर रामनगर की समस्याओं को अवगत कराया था। इसी को संज्ञान में लेकर वे रामनगर पहुंचे। उन्होंने निषाद राज, रस्तापुर रामपुर सहित रामलीला स्थलों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द मशीन से पानी निकलवाने का आश्वासन दिया। 

nagar ayukt

वहीं नगर आयुक्त के दौरे से जोनल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जमा पानी निकलवाने का काम शुरू भी कर दिया गया था। अपने लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उनके अमित राय, पार्षद रामकुमार यादव राजु, लल्लन सोनकर, मनोज यादव, अजित यादव, हंसराज यादव के अलावा जोनल कार्यालय प्रभारी शिखा मौर्या सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story