नगर आयुक्त ने लाट भैरव मेला परिसर का किया निरीक्षण, बाबा के विवाहोत्सव की देखी तैयारी
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मेला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबा के विवाहोत्सव की तैयारी देखी। वहीं साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारीयों संग बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव के विवाहोत्सव के दृष्टिगत मेला परिसर के मुख्य मार्ग, लाट भैरव तालाब, मंदिर के फर्श, भैरवी कूप, मंदिर आदि का अवलोकन किया। स दौरान खाली स्थान पर अतिक्रमण हटवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
नगर आयुक्त ने आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सफाई, पेजयल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था कराने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल पार्षद ने बताया कि बाबा का 15 सितंबर को तिलक, 17 को विवाहोत्सव व 18 को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।