नगर आयुक्त ने करसड़ा व रमना प्लाण्ट का किया निरीक्षण

rdt
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को करसड़ा व रमना प्लांट का निरीक्षण किया। करसड़ा प्लाण्ट में स्थित कूड़े के निस्तारण हेतु कार्यरत प्रोसेसिंग प्लाण्ट के निरीक्षण के समय प्लांट की संरचना एवं शेड लगाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित परियोजन प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। साथ ही कूड़े से निकलने वाले लीचेड के लिये संशोधन संत्र, नाली एवं सी.सी. रोड बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ff

नगर आयुक्त के द्वारा उसी परिसर में स्थित सी. एण्ड. डी. वेस्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया, जो एनटीपीसी संस्था के द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के द्वारा मौके पर उपस्थित एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर संचालित किया जाय। इसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा करसड़ा में तैयार कारकस प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया जो मृत पशुओं के निस्तारण हेतु तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि प्लाण्ट में सभी मशीने उपलब्ध हैं परन्तु क्रियाशील नहीं है।

ffg

इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी मशीनों को तत्काल इन्स्टाल कर कार्य पूरा किया जाय, जिससे इस प्लाण्ट को लोकार्पित करते हुये क्रियाशील किया जा सके। इसके बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रमना प्लाण्ट का निरीक्षण किया, जहां पर एनटीपीसी के सहयोग से भारत का पहला वेस्ट टू चारकोल प्लाण्ट तैयार किया जा रहा है उसका भी परीक्षण व निरीक्षण किया गया।। निरीक्षण में पाया गया कि प्लाण्ट में अभी विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है, इस सम्बन्ध में उपस्थित परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र ही विद्युत विभाग से सम्पर्क कर विद्युत कनेक्शन करा लें।

rr

निरीक्षण में पाया गया कि प्लाण्ट के पहुंच मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाना है, इस समबन्ध में निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित विभागों के साथ शीघ्र ही बैठक कर इसका निस्तारण कराया जाय। प्रोजैक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि वेस्ट टू चारकोल प्लाण्ट 30 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिसके पश्चात लोकार्पित किया जा सकता है।

YHG

नगर आयुक्त के द्वारा रमना परिसर में स्थित सीएण्डी प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया, जिसमें इन्टरलाकिंग इत्यादि बनाये जाने हेतु कार्यदायी संस्था सीएणडीएस को शीघ्र ही संयत्रों की स्थापना करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.पी. सिंह उपस्थित थे।

T

RGG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story