नगर आयुक्त ने कंचनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कमियों को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को कंचनपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट में व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कमियों को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद जलकल को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। कंचनपुर प्लांट परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से 3 गार्ड लगाए गए हैं। प्लांट के व्यायामशाला में ताला लगा हुआ पाया गया, नगर आयुक्त ने इसे खोलने के निर्देश दिए। नगर निगम परिवहन विभाग के कूड़ा गाड़ी को खड़ा किए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान सामने आया कि वाहन को सही खड़ा नहीं किया जा रहा। नगर आयुक्त ने विभागाध्यक्ष परिवहन को निर्देशित किया कि वहां जगह के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में वाहन खड़ा कराएं। उन्होंने कहा कि प्लांट कैम्पस मैं प्रवेश करने हेतु दोनों तरफ कैंपस के अंदर खुले रास्ते को बंद कराकर बोर्ड लगवाएं। कैंपस में आमलोगों का प्रवेश वर्जित है।
प्लांट कैम्पस में सुरक्षा के दृष्टि से CCTV camera लगाया जाए। कैम्पस में खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त कराएं। परिसर की उबड़-खाबड़ जमीन का समतलीकरण कराएं। वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जापानी टीम के द्वारा हैंड ओवर जलकल विभाग नगर निगम को किया गया। महाप्रबंधक जलकल जापानी टीम के प्रतिनिधि से हर 6 माह पर समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति से या आने वाले समस्याओं से अवगत कराएं।
चनपुर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले ट्रीट होकर वाटर को गार्डनिंग कार्य में उपयोग किए जाने एवं उक्त प्लाट से निकलने वाले पानी को कंचनपुर परिसर में तालाब को भी स्टोर किए जाने के निर्देश दिए गए। कंचनपुर प्लांट परिसर में लगभग 30 गाड़ियां खड़ा किए जाने का पर्याप्त जगह है। इन गाड़ियों के ईंधन हेतु नजदीकी पेट्रोल पंप से समन्वय स्थापित करने के साथ ही वाहनों के पंचर आदि बनाए जाने हेतु मौके पर नजदीकी पंचर मैकेनिक से भी समन्वय स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर आयुक्त ने अंडरग्राउंड तालाब तक पाइपलाइन डालने, टीन शेड में पंखा आदि लगवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, सविता यादव अपर नगर आयुक्त, कृष्ण चंद्र, संयुक्त नगर आयुक्त, जितेंद्र आनंद उपनगर आयुक्त/जोनल अधिकारी भेलूपुर, मुख्य अभियंता नगर निगम, महाप्रबंधक- जलकल/सचिन, जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अजय सक्सेना अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।