नगर आयुक्त ने किया जेपी मेहता कॉलेज का निरीक्षण, खामियों को तत्काल दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को जे० पी० मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने विद्यालय के पीछे खाली पड़े ग्राउंड में उगे घास फूस की साफ सफाई कराते हुए ग्राउंड को लेबलिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। परिसर में पीछे खाली पड़े मैदान में विद्यालय के बच्चों को खेलने हेतु फुटबॉल/ बास्केटबॉल हेतु प्लेग्राउंड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्राउंड के ड्रेनेज सिस्टम बनाते हुए पेड़ पौधों हेतु सिंचाई के लिए सबमर्सिबल पंप भी लगाए जाने का प्रस्ताव बनाए जाने का निर्देश दिया।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा

नगर आयुक्त ने विद्यालय के पीछे जर्जर होकर गिरे हुए बाउंड्रीवॉल को चारों तरफ से बाउंड्री कराए जाने के निर्देश दिए। जिससे विद्यालय का कैंपस सुरक्षित रहे।  वहीं विद्यालय परिसर में गंदगी को देख नगर आयुक्त बिफरे। उन्होंने विद्यालय के पीछे ग्राउंड में पड़े हुए मलबे, कूड़े की तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु दो कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट वाइस लगाई जाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा
विद्यालय कार्यालय एवं विद्यालय लैब के छत पर साफ सफाई कराए जाने हेतु सीढ़ी ना होने के कारण छत पर जाने में असुविधा होती है। इसी क्रम में एक फेब्रिकेशन टाइप सीढ़ी विद्यालय की छत पर जाने हेतु बनाए जाने के निर्देश दिए। विद्यालय भवन के कमरों के टूटे-फूटे रोशनदान को ठीक कराने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने विद्यालय परिसर को सुरक्षित बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने विद्यालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से विद्यालय में तैनात चौकीदार की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर में आवश्यकता अनुसार सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्यालय के लैब की मरम्मत का भी निर्देश दिया। 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा
विद्यालय में गेट के पास दोनों तरफ के खाली प्लाट में ऑडिटोरियम हॉल G+2 बनाए जाने एवम् ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजीव राय अपर नगर आयुक्त, मोइनुद्दीन मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story