नगर आयुक्त ने अवलेशपुर में सरकारी जमीन का किया निरीक्षण, अवैध कब्ज़ा से जमीन मुक्त कराने के दिए निर्देश
सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में हाल ही में इन सरकारी जमीनों का चिन्हांकन किया गया था, जिसके तहत नगर आयुक्त ने स्थल निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिए कि चिन्हित सभी सरकारी सम्पत्तियों पर तुरंत बैरेकेटिंग की जाए और वहाँ नगर निगम का सूचना बोर्ड लगाया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को आदेश दिया कि चिन्हित सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए। इस निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रवि चन्द्रन और वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक अनुज भाटी भी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।