नगर आयुक्त ने विकास कार्यों का लिया जायजा, मातहतों को दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की समीक्षा हेतु आज व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कचहरी और पांडेपुर चौराहों पर लगे वॉटर एटीएम का निरीक्षण कर वहां बेहतर सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

पर्यटकों और नागरिकों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वॉटर एटीएम की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित तालाब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने, पार्किंग और दुकान विकसित करने तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से वाटर या म्यूजिकल पार्क का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे टेनिस कोर्ट, पार्किंग स्थल, हर्टिकल्चर एरिया, रोड स्लोप, बोलार्ड पेंटिंग और बिजली की लटकती तारों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। कचरा स्थल को हटाकर वहां ट्रांसफर स्टेशन बनाकर शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए सिविल कार्य करवाने का निर्देश दिया गया।

मछोदरी स्मार्ट स्कूल और राजा खां मस्जिद के पास अवैध कब्जा रोकने, पेयजल हेतु ट्यूबवेल स्थापना, अधूरी गली निर्माण की जांच, स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट लगाने और मलबा हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, स्वच्छता निरीक्षक और जलकल अधिकारी उपस्थित रहे।

