नगर आयुक्त ने नगर निगम के दशाश्वमेध जोन कार्यालय, बेनिया बाग एवं जलकल विभाग का किया निरीक्षण

MNB
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रविवार को स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए बेनिया पार्क एवं पार्किंग का निरीक्षण किया। इसी क्रम में बेनिया पार्किंग के सामने बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया एवं रेन बसेरा के अंदर बराबर साफ- सफाई के निर्देश दिए।

F

नगर आयुक्त द्वारा इसके बाद बेनियाबाग स्थित जलकर जोन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। वहां पर कार्यरत पटल सहायकों से भी उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आने वाली जनता के शिकायतों का समय से निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।

DD

इसी क्रम में दशाश्वमेध जोन कार्यालय एवम् परिसर का भी निरीक्षण किया गया। परिसर के अंदर टूटे-फूटे डस्टबिन एवं वाहन पार्ट के स्क्रेप सामानों को हटाए जानें हेतु ज़ोनल अधिकारी को निर्देश दिया गया। दशाश्वमेध जोन कार्यालय परिसर के अंदर हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया एवं अस्पताल परिसर में जाने वाले रिक्त स्थानों पर आवश्यकता अनुसार इंटरलॉकिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

HVJV

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा इसके बाद जलकल कार्यालय भेलूपुर पहुंचे। भेलूपुर स्थित जलकल कार्यालय में महाप्रबंधक, जलकल /अधिशासी अभियंता/ सहायक अभियंता/ अवर अभियंता एवं जल निगम के अधिशासी अभियंताओं के साथ आने वाले सीवर एवम् पेय जल के समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किए जाने के संदर्भ में बैठक की गई।

GF

जल निगम द्वारा मुख्य सीवेज पंपिंग स्टेशन नगवा वाराणसी का निरीक्षण किया गया एवं वहां के तकनीकी मशीनों का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसके रंजन प्रोजेक्ट मैनेजर /आशीष सिंह अधिशासी अभियंता जल निगम मौके पर उपस्थित थे।

VB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story