नगर आयुक्त ने नगर का लिया जायजा, घाटों से अतिक्रमण हटवाने का दिया निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शनिवार को नगर का भ्रमण किया। इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की पड़ताल की। उन्होंने घाटों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण/ डेवलपमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। कुछ दुकानदारों द्वारा घाटों पर अवैध रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण किए गए थे, जिन्हें अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। घाट पर सौंदयीकरण/डेवलपमेंट एरिया में जो मलबा पड़ा था, उसका निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। घाट पर डेवलपमेंट एरिया को बैरिकेड कर सौंदर्यीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दशाश्वमेध घाट के साफ - सफाई आदि का निरीक्षण किया। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रखे जाने एवम् घाटों पर लगे डस्टबिन में पड़े कूड़े को भी समय-समय पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।
दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों के इधर उधर पान के पिच से गंदे हैं को साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए। कहा कि दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों के पत्थर जहां कहीं भी डैमेज हो उन्हें ठीक कराएं। दशाश्वमेध घाट पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का गंगा आरती देखने आते हैं, काफी मात्रा में भीड़ रहती है इसलिए स्ट्रीट लाइट से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए। रविंद्रपुरी में सीवर लाइन के कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, मुख्य अभियंता एवम संबंधित अवर अधियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवम् संबंधित सफाई निरीक्षक, महाप्रबंधक जलकल, अजय सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता (मार्ग प्रकाश) एवम् सम्बन्धित अवर अभियंता, जोनल अधिकारी (दशाश्वमेध/कोतवाली/भेलूपुर), एसके रंजन, प्रोजेक्ट मैनेजर/अधिशासी अभियंता, जलनिगम अमरीश मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड ब्रिजटेक इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड मौके पर मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।