नगर आयुक्त ने बाबतपुर मार्ग का किया देर रात निरीक्षण, स्ट्रीट लाइट और पौधों की मरम्मत के दिए निर्देश
वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बीती रात नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंबेडकर पार्क कचहरी से बाबतपुर हवाई अड्डा तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों और हरियाली के लिए लगाए गए पौधों की स्थिति की जांच करना था।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अंबेडकर पार्क कचहरी, भोजूबीर तहसील, अतुलानंद चौराहा, तरना, हरहुआ, बाबतपुर और बाबतपुर अंडरपास तक की सड़कों पर लगे मार्ग प्रकाश और जी-20 के तहत लगाए गए पौधों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर पौधे खराब हो गए हैं या धूप के कारण सूख गए हैं। साथ ही, कुछ स्ट्रीट लाइटें भी बंद पाई गईं।
नगर आयुक्त ने संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र को निर्देश दिए कि सभी खराब या सूखे पौधों को तत्काल हटाकर नए पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा, अधिशाषी अभियंता मार्ग प्रकाश अजय कुमार सक्सेना को बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक करने या बदलने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण देर रात 12 बजे तक चला। इस दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना और उद्यान अधीक्षक वीके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सड़कों को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए इस तरह के निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

