नगर आयुक्त ने ऐढे में देखी नगर निगम की 30 बीघा जमीन, पिलर और बोर्ड लगवाने के दिए निर्देश
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने ऐढे में नगर निगम की 30 बीघा जमीन का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त जमीन पर पिलर लगवाने और बोर्ड लगाकर पेंट करवाने व भूमि का रकवा, विवरण लिखवाने का निर्देश दिया। नगर निगम की संपत्तियों पर अतिक्रमणकारियों की ओर से कब्जा किया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है।
नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ 30 बीघा सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। इसमें लगभग चार बीघा सम्पत्ति की बैरेकेटिंग करायी जा चुकी है। निरीक्षण में पाया गया कि सामान्य अभियन्त्रण विभाग के द्वारा गुाणवत्तापूर्ण बैरेकेटिंग नहीं करायी जा रही है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि मजबूत पिलर लगाया जाए, जिस पर पेन्ट कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बोर्ड लगाया जाए, जिस पर नगर निगम, वाराणसी का उल्लेख करते हुये सम्पूर्ण भूमि का विवरण, क्षेत्रफल, रकबा, लिखा जाए। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।