काशी में बनेंगी बहुमंजिला इमारतें, वीडीए ने कसी कमर
वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए वीडीए ने प्लानिंग की है। इसको लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें ऊंचे भवनों के निर्माण के लिए एफएआर क्रय करने पर चर्चा हुई।
काशी में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में वीडीए की योजना है कि शहर में ऊंची इमारतों का निर्माण सुगमतापूर्वक कराया जाए। इसके लिए नक्शा के आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
शहर में ऊंचे भवनों के निर्माण से वाराणसी को नया स्वरूप मिलेगा। मीटिंग में अपर नगर मजिस्ट्रेट, संयुक्त नियोजक, नगर नियोजक, फायर स्टेशन अधिकारी, जल कल विभाग के अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।