बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में अगले माह से MRI जांच, होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक से इमरजेंसी को पुराने स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। उस स्थान पर अब एमआरआई व सीसी स्कैन जांच होगी। इसके लिए जल्द ही मशीनें लगा दी जाएंगी। अगले माह से मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद है। 

आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार ने सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल में मशीनें लगाने के लिए जगह देखी। जल्द ही मशीनें स्थापित कर अगले माह से जांच शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, बीएचयू की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में काम चल रहा था। इसकी वजह से इमरजेंसी को सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में संचालित किया गया। करीब डेढ़ साल बाद इमरजेंसी को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। 

सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के खाली स्थान पर जांच शुरू करने की तैयारी है। निदेशक ने बताया कि सीएसआर के तहत मशीनें पहुंच चुकी हैं। जल्द ही इनका इंस्टालेशन करा दिया जाएगा। अगले माह से जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story