MPMMCC-HBCH को पॉवर ग्रिड से 26.42 करोड़ रुपये का अनुदान, कैंसर मरीजों को रेडिएशन सुविधा के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी।  टाटा स्मारक केंद्र में मरीजों की सुविधा में सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को अस्पताल प्रशासन और "पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड" के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इस समझौते के तहत, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये की सीएसआर सहायता प्रदान करेगा, जिसका उपयोग विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एमपीएमएमसीसी/एचबीसीएच) में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए अस्पताल में नई सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। इस दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ हुआ यह समझौता, जिसके तहत अस्पताल में चौथी लीनियर एक्सलरेटर मशीन की स्थापना की जाएगी।

varanasi

अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने इस अवसर पर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समझौता कैंसर मरीजों के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इससे रेडिएशन चिकित्सा के इंतजार में बैठे मरीजों की प्रतीक्षा सूची को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सकेगा। 

समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वाराणसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक ए.के. राय ने कहा कि पॉवर ग्रिड सीएसआर के तहत ऐसी परियोजनाओं का समर्थन करता है जो समाज के लिए सीधे लाभदायक हों। इस नई मशीन की स्थापना से कैंसर मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस मौके पर पॉवर ग्रिड की ओर से डी.के. जावेरी, कार्यकारी निदेशक, सबाहत उमर, उप-महाप्रबंधक सीएसआर, बिनोद कुमार मानव संसाधन प्रभारी, वाराणसी और कैंसर अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. बी.के मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश आनंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीरेश चौबे, उप-प्रशासनिक अधिकारी वी.के. सिंह, और जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story