एमपास डिवाइस से होगी स्टैंडों की शुल्क वसूली, फर्जी पर्ची मिलने के बाद नगर निगम सख्त
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्टैंडों पर अवैध रूप से पर्ची काटे जाने की शिकायत मिलने पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने एम पास डिवाइस से शुल्क वसूली के निर्देश दिए हैं। निर्देश का पालन न करने वाले स्टैंड संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे स्टैंड पर जांच की थी। उस दौरान फर्जी पर्ची मिली थी। इस पर नगर आयुक्त ने प्रभारी अधिकारी राजस्व अनिल यादव को निर्देशित किया है कि नगर निगम की ओर से आवंटित स्टैंडों पर प्रत्येक दशा में एमपास डिवाइस के माध्यम से निर्धारित शुल्क वसूली की जाए। यदि किसी स्टैंड संचालक के द्वारा अवैध पर्ची से शुल्क वसूला जाए तो सम्बन्धित स्टैंड संचालक के विरुद्ध निरस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराएं।
नगर आयुक्त ने सभी ई-रिक्शा एवं आटो रिक्शा चालको से अपील किया है कि कागज की छपी पर्ची स्वीकार न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से करें। संबंधित स्टैंड संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।