विश्वसुंदरी पुल पर कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार घायल
May 13, 2025, 20:56 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पल्सर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान विनय सिंह (34), निवासी तारापुर चितईपुर और रितेश सिंह (32), निवासी नरोत्तमपुर, लंका के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया और अपनी कार वहीं छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रमना चौकी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

