जन जन को जगाना है टीबी को भगाना है नारे के साथ दिया मदर टेरेसा का संदेश

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुराग मन की प्रवयक डॉ. स्वर्ण लता सिंह कि और से टीबी मरीजों को मरद टेरेसा के संदेशों  वितरण किया जाएगा। स्वर्ण सिंह के द्वारा निक्षय मित्र बनकर सरकार की योजना टी.बी. मुक्त भारत को कामयाब बनाने के लिए कदम से कदम मिलाने का प्रयास कर रही है।

jh

साथ ही साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने आवास गाव रोहनिया में 21 नवंबर को अक्षय नवमी पर कन्याओं के विवाह में योगदान, कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत गरीब कुपोषित बच्चों को दान में मदर टेरेसा के बातों का वितरण किया जाएगा।

gfbv

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सदीप चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूपए डी. सी. पी. ममता रानी एक डी. टी. ओ.पी राय उपस्थित रहेंगे। डॉ. स्वर्णलता सिंह, अनुराग मातृ सदन में पत्रकार वार्ता में जानकारी प्रेसवार्ता में रमा उदल डॉ. प्रीतिमयी डॉ. वर्णिका आदित्य उपस्थित रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story