रिजल्ट में कम नंबर आया, तो मां ने फटकारा, छात्रा ने छोड़ा घर
जानकारी के मुताबिक, छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। सोमवार को रिजल्ट आने पर छात्रा परीक्षा में असफल थी। इस बात को लेकर छात्रा की मां ने उसको फटकार लगाई। इस बात से नाराज होकर छात्रा मंगलवार दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चली गई।
काफी खोजबिन करने के बाद भी छात्रा का कहीं पता नहीं चला है। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी 363दर्ज कर छात्रा की तलाश करने में लगी है। हरिकेश यादव मूल रूप से मऊ जिले के सरायलक्की पहाड़पुर के रहने वाले हैं। वह गोयनका विद्यालय में रहकर नौकरी करते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।