वरूणा किनारे मच्छरों के प्रकोप से मोहल्लेवासी त्रस्त, अपर नगर आयुक्त को सौंपा पत्रक
- वरूणा में गंदगी और जलकुंभी की वजह से पनप रहे मच्छर
- नगर निगम प्रशासन से नदी की सफाई कराने की उठाई मांग
- बोले, सफाई के नाम पर हर साल जारी हो रहा करोड़ों का बजट
वाराणसी। वरूणा नदी के किनारे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे मोहल्लेवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर बीमार भी पड़ रहे है। समस्या से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त को पत्रक सौंपा। इस दौरान नदी की सफाई कराने की मांग की। अपर नगर आयुक्त ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने कहा कि वरूणा नदी के किनारे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। स्थिति यह है कि कोई पांच मिनट वहां खड़ा नहीं हो सकता। मच्छरों की वजह से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नदी में जलकुंभी और गंदगी की भरमार है। इसकी वजह से मच्छर पनप रहे हैं। यह पीएम का संसदीय क्षेत्र है। यहां सफाई के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये का बजट जारी होता है। इसके बावजूद गंदगी का बोलबाला है। इसको लेकर अपर नगर आयुक्त को पत्रक सौंपकर नदी की सफाई कराने की मांग की गई।
हुकूलगंज निवासी रत्ना चौरसिया ने समस्या बताई। कहा कि इलाके में मच्छरों की भरमार है। इसकी वजह से बच्चे-बड़े संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। वरूणा नदी के किनारे के इलाके में समस्याओं की भरमार है। पेय़जल, सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। इससे लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। लोगों ने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।