राज्यमंत्री ने गोबर और पराली से लकड़ी बनाने की मशीन का किया उद्घाटन

ASD
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र दयालु ने कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड, टिकरी, वाराणसी के परिसर का भ्रमण किया। इस महत्वपूर्ण दौरे में, मिश्र ने संगठन में संचालित कृषि कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें गौपालन, किसानों का मिल्क कलेक्शन सेंटर और पराली एवं गोबर से संचालित कोल्ड रूम कम रिपेनिंग चैम्बर, गोबर एवं पराली से बनाई जाने वाली लकड़ी की मशीन और कोल्हू शामिल हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र चौधरी डीआईजी सीआरपीएफ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही सञ्चालन एवं संयोजन संगठन के अध्यक्ष ई. अमित सिंह द्वारा किया गया।

मिश्र ने संगठन के अध्यक्ष अमित सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें कृषि क्षेत्र में इनके योगदान की सराहना की। इसके अलावा मंत्री ने गोबर और पराली से लकड़ी बनाने की मशीन का उद्घाटन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story