मॉर्फिअस आकृति इंटरनेशनल IVF सेंटर ने पूरे किए 10 वर्ष, सूनी गोद में भरी खुशियां 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मॉर्फिअस आकृति इंटरनेशनल IVF सेंटर ने अपनी 10 वर्षों की प्रेरणादायक और सेवा से परिपूर्ण यात्रा का भव्य उत्सव रविवार को मनाया। यह कार्यक्रम उन हजारों परिवारों की भावनाओं का उत्सव भी था, जिनकी सूनी गोदों में इस संस्थान ने खुशियां भरीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विशेष अतिथि के रूप में पूर्व महापौर एवं समाजसेविका मृदुला जायसवाल मौजूद रहीं। दोनों अतिथियों ने IVF सेंटर की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे पूर्वांचल के दंपतियों के लिए "आशा की किरण" बताया।

नले

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आयुष्मान हॉस्पिटल की डायरेक्टर व IVF विशेषज्ञ डॉ. दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2015 में जब मॉर्फिअस IVF और आयुष्मान हॉस्पिटल ने साझेदारी की शुरुआत की, तब उद्देश्य केवल इलाज देना नहीं, बल्कि लोगों के अधूरे सपनों को पूरा करना था। उन्होंने कहा, "हमारा सपना था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के दंपतियों को बड़े महानगरों की ओर भागे बिना, घर के पास ही उच्च स्तरीय IVF उपचार उपलब्ध हो।"

कार्यक्रम की विशेष झलक वह क्षण रहा जब IVF से लाभान्वित माता-पिता ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। इन भावनात्मक पलों ने सभागार में गहरी संवेदना और प्रेरणा का वातावरण बना दिया। इस अवसर पर चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ, मेडिकल छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सेंटर ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे अपने तकनीकी कौशल और सेवा भावना से परिवारों में उम्मीदों की किरण बिखेरते रहेंगे।

Share this story