चिरईगांव ब्लाक में मानसून सीजन में रोपे जाएंगे 1 लाख से अधिक पौधे, आएगी हरियाली

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानसून सीजन में शासन की ओर से होने वाले वृहद पौधारोपण अभियान के दौरान चिरईगांव ब्लाक में 108730 पौधे रोपे जाएंगे। इसके विभागवार लक्ष्य दिया गया है। वहीं संबंधित विभागों को पहले से ही तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। 

खण्ड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड में इस बार विकास विभाग व मनरेगा के तहत 83000, कृषि विभाग द्वारा 16420,सहकारिता विभाग द्वारा 350, स्वास्थ्य विभाग 450 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। 

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से सुल्तानपुर, बर्थराकला, कमौली,रमगढ़वां, तोफापुर, कादीपुरखुर्द, जयरामपुर, मिल्कोपुर,बराई खेतलपुर, व्यासपुर नरायनपुर सहित 15 ग्रामपंचायतों में 8510 पौधों का रोपण किया जायएगा। एडीओ पंचायत ने बताया कि पौधारोपण हेतु गड्ढों की खोदाई का कार्य शुरू करा दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story