BHU में मॉपअप राउंड: सीयूईटी पासआउट छात्रों के लिए एक और अवसर, अभी भी पा सकते हैं एडमिशन
तीन अक्तूबर को जारी होगा खाली सीटों का विवरण
स्नातक के जिन छात्रों को अपनी सीट कैंसिल या रद्द करवानी है, उनके लिए अंतिम तारीख एक अक्तूबर की रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। इसके अलावा, तीन अक्तूबर को स्नातक की खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी।
फीस न जमा करने वाले भी कर सकते हैं आवेदन
चार अक्तूबर से शुरू होने वाले सीट आवंटन के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें अभी तक स्पॉट या नियमित राउंड की काउंसिलिंग में सीट नहीं मिली है। इसके साथ ही, वे भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीट कैंसिल कर दी है या नाम वापस ले लिया है। इस मॉपअप राउंड में उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं की है।
सात अक्तूबर को होगी सीट आवंटन की घोषणा
सात अक्तूबर को शाम पांच बजे सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी। इसके बाद, आठ अक्तूबर तक फीस का भुगतान करना होगा, और नौ अक्तूबर को शाम पांच बजे तक छात्र पोर्टल पर दूसरे राउंड के सीट आवंटन की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।