विश्व हिंदू परिषद की सेवा विभाग द्वारा पांडेपुर में काशी के आचार्या बहनों की मासिक दक्षता कार्यशाला सम्पन्न

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित देश भर की तमाम संस्कार शालाओं में भारत का सुनहरा भविष्य पल रहा है। यहां संस्कार युक्त शिक्षा के साथ भारत के महापुरुषों की भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। सोमवार को पांडेपुर आवास विकास कॉलोनी स्थित सेवा प्रमुख विजय सिंह के आवास पर लगे आचार्य बहनों की मासिक दक्षता शिविर को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. लोकनाथ ने उक्त बातें कही।

zx

उन्होंने कहा कि बच्चों को उपहार न दिया जाए तो वह कुछ समय ही रहेगा मगर संस्कार ना दिया जाए तो जीवन भर रोता रहेगा। सेवा विभाग से जुड़े लोगों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्होंने सर्वदा रामकाज में जुड़े रहने का आह्वान किया। काशी के संगठन मंत्री विकास खरे ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या में बने भव्य मंदिर स्थित मूल जन्मभूमि स्थली पर विराजेंगे। उस दिन सभी लोग अपने आसपास के मंदिरों में भव्य अनुष्ठान, भजन आदि कर रात्रि में दीपोत्सव जरुर मनाये।

c

सेवा प्रमुख विजय सिंह ने कहा कि काशी में 14 संस्कार शालाओं को संचालित किया जा रहा है। आगामी सत्र में यह संख्या दुगना करने की योजना है। सेवा प्रमुख सीमा सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आचार्य बहनों को संस्कारशाला संचालन हेतु कई नए टिप्स दिए। 2 घंटे तक चलने वाली संस्कार शालाओं की विषयगत जानकारी भी दी गई।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस अवसर पर प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर लोकनाथ, संगठन मंत्री विकास खरे, सेवा प्रमुख विजय सिंह, सह सेवा प्रमुख सीमा सिंह, अनिल पांडेय, आचार्य मीरा पांडेय, स्नेहलता पांडेय, मीरा तिवारी, नीलम सोनकर, प्रीति जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story