बन्दरों के उछल कूद ने ले ली मजदूर की जान, दशाश्वमेध क्षेत्र की घटना

crime scene
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बंदरों के आतंक पर लगाम कसने के नगर निगम के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बंदरों के आतंक से एक अधेड़ मजदूर की जान चली गई।

घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्नदाता क्षेत्र मठ के शकरकंद गली की है। जहां कुछ मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी बीच शाम के समय एक मजदूर मठ के चबूतरे पर बैठा था। तभी बंदरों की उछल कूद से एक ईंट मजदूर के ऊपर गिर गई। जिससे मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी दशाश्वमेध और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध ने मजदूर को तत्काल मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान उस मजदूर की मौत हो गई। 

मृतक की शिनाख्त रामनगर थाना अंतर्गत डोमरी के रहने वाले 45 वर्षीय राजकुमार के तौर पर हुई है। जो पीछे दो महीने से मीरघाट एरिया में रह रहे थे। मृतक के एक बेटा व बेटी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक का पत्नी और बच्चों से पिछले 20 वर्ष से कोई संबंध नहीं है। वह मूलत: प्रहलाद घाट के रहने वाले थे। 10 वर्ष पूर्व प्रहलाद घाट से अपनी संपत्ति बेचकर डोमरी चले गए थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story