चिरईगांव पीएचसी परिसर में बंदरों का आतंक, प्रसव को आई महिला को बंदर ने काटकर किया जख्मी
वाराणसी। पीएचसी चिरईगांव परिसर में बंदरों का आतंक है। शनिवार को प्रसव के लिए आई महिला पर बंदर ने हमला कर दिया। उसे काटकर जख्मी कर दिया। पहले भी बंदर कई मरीजों और तीमारदारों को काट चुके हैं। अस्पताल प्रशासन के कई बार पत्र भेजने के बावजूद वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कमौली निवासी गर्भवती अनिसा अपनी मां कुमारी के साथ प्रसव हेतु शाम चार बजे पीएचसी चिरईगांव पर आयी थी। पीएचसी परिसर में ही टहल रही थी। उसी समय बंदर ने काटकर घायल कर दिया। महिला का इलाज पीएचसी पर किया गया। उसके बाद महिला को प्रसव वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। पीएचसी पर इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके सैकड़ों तीमारदारों को बंदरों ने काटकर घायल कर चुके हैं।
पीएचसी चिरईगांव, पशुचिकित्सालय,ब्लाक कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में बंदरों का आतंक वर्षों से बना हुआ है। पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डा.अमित सिंह ने कई बार बंदरों को पकड़ने हेतु वन विभाग को पत्र लिखा, लेकिन वन विभाग है कि उसके कान में जूं ही नहीं रेंगता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।