बीएचयू के स्त्री रोग विभाग में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की हुई शुरुआत, मरीजों को मिलेगा लाभ 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के आईसीयू में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें हीमोडायलिसिस मशीन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और ईसीजी मशीनें लगाई गई हैं। इनके जरिये मरीजों का बेहतर उपचार होगा। 

इन नई सुविधाओं के जुड़ने से गंभीर रूप से बीमार गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाओं को तत्काल हीमोडायलिसिस सेवाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें नेफ्रोलॉजी विभाग में रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन के जरिए मरीजों का तत्काल निदान और उपचार संभव होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

नले

यह उन्नयन अस्पताल के चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन आधुनिक सुविधाओं से अस्पताल बेहतर रोगी देखभाल सुनिश्चित करेगा और गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। 

उद्घाटन समारोह का नेतृत्व प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रमुख प्रो. संगीता राय ने किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता सहित विभाग के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Share this story